कटरीना के बाद क्या रणबीर का दिल श्रुति के लिए धड़कने लगा है ?
मुम्बई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़ की प्रेम कहानी के अंत के बाद रणबीर काफ़ी उखड़े उखड़े से नज़र आते थे। कटरीना ने सलमान खान का साथ छोड़कर रणबीर कपूर का हाथ थामा था। रणबीर और कटरीना का रिश्ता करीब 6 सालों तक चला लेकिन साल 2016 की शुरुआत में दोनों का रिश्ता टूट गया।
पर आख़िरकार रणबीर को अपना नया प्यार मिल ही गया है। कटरीना के बाद अब बॉलीवुड की एक बेहद खुबसूरत हसीना ने रणबीर की जिंदगी में दस्तक दी है। बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा है की रणबीर कपूर अपनी इस नई दोस्त के साथ कुछ ज़्यादा ही वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में रणबीर अपनी इस नई दोस्त के साथ डिनर पर भी गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रणबीर आजकर श्रुति हसन के साथ काफ़ी समय बिता रहे हैं। श्रुति हसन बॉलीवुड के साथ साउथ में भी खूब हिट हो चुकी हैं।
हाल ही में आई खबर के अनुसार रणबीर ने श्रुति को डिनर डेट का न्योता दिया जिसे श्रुति ने तहे दिल से कुबूल भी किया। इस डिनर डेट की ख़ास बात यह है की रणबीर ने ख़ास श्रुति के लिए होस्ट की भूमिका भी निभाई थी। इसके बाद कहा जा रहा है की रणबीर और श्रुति का रिश्ता दिन ब दिन मज़बूत होता जा रहा है। हालाँकि इस बात को लेकर ना तो रणबीर ने कोई बात कही है और ना ही श्रुति ने।
बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम के मुताबिक रणबीर और श्रुति एक दुसरे के संपर्क में बने हुए हैं। श्रुति और करण जौहर की दोस्ती जगजाहिर है और फ़िलहाल रणबीर कपूर करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में नज़र आनेवाले हैं।यही वजह है की करण को रणबीर और श्रुति की बढ़ती नजदीकियों की अहम कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसा नहीं है की श्रुति का नाम पहली बार किसीसे जुड़ा है। इससे पहले भी श्रुति का नाम सिद्धार्थ, धनुष और नागा चैतन्य के साथ जुड़ चुका है।
खैर, बता दें की रणबीर कपूर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और फवाद खान भी नज़र आनेवाले हैं। यह फिल्म 28 अक्तूबर को रिलीज़ होनेवाली है।