पाकिस्तान में हिंदू मैरिज बिल संसद में पास
नई दिल्ली। पाकिस्तानी संसद के निचले सदन ने एक अहम बिल पास किया जिसमें हिंदुओं को अपनी शादी का पंजीकरण कराने का अधिकार दिया गया है. इससे पाकिस्तान में हिंदू शादियों को मान्यता मिलेगी।
डीडब्लू की रिपोर्ट के अनुसार मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब तक पाकिस्तान में हिदुओं शादियों का रजिस्ट्रेशन न होने के कारण उन्हें मान्यता नहीं थी, ऐसे में अकसर हिंदू महिलाओं का अपहरण कर उनके बलात्कार और जबरन धर्म परिवर्तन की खबरें आती रहती थीं।
नेशनल असेंबली ने दस महीनों तक विचार विमर्श करने के बाद सोमवार को इस बारे में एक अहम बिल पास किया. उम्मीद है कि पाकिस्तानी सीनेट भी इसे जल्द ही हरी झंडी दिखा देगा।
-प्रतीकात्मक तस्वीर