जनता के हितों के काम कर रही है कांग्रेस सरकार
प्रदेश महासचिव आनंद रावत ने कांग्रेस कार्यालय का उदघाटन किया, रायपुर में की गोष्ठी तो नादेही के समारोह में बांटे मिल कर्मियों को नियुक्ति पत्र
जसपुर। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आनंद रावत ने कहा कि कांग्रेस जनता के हितों के काम कर रही है। लिहाजा मिषन 2017 के लिए कांग्रेस को वोट देकर सीएम रावत के हाथों को मजबूत करें। आनंद रावत ने चीनी मिल के 92 दैनिक वेतन कर्मियों का फिटमेंट करने के पत्र भी बांटे।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आनंद रावत ने नादेही, रायपुर एवं हमीरावाला में कांग्रेस की उपलब्धियों का बखान कर रावत को 2017 में पुनः सीएम बनाने की बात कहीं। रावत ने जसपुर में कांग्रेस के कार्यालय तो हमीरावाला में दंगल का शुभारंभ किया। नादेही में आनंद रावत ने पूर्व विधायक डा.शैलेन्द्र मोहन सिंघल पर प्रहार करते हुए कहा कि सिंघल ने भाजपा में जाकर जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने अपने पैरों पर स्वंय कुल्हाड़ी मारी है। भाजपा में जाकर वह पूर्व विधायक हो गये है।
जसपुर की जनता अब उन्हे भूतपूर्व विधायक बनाने की तैयारी में है।उन्होंने कांग्रेस का विधायक जिताने की अपील की। जीएम नादेही आरके सेठ ने बताया कि दो महिलाओं समेत 92 दैनिक वेतन कर्मियों को पक्का किया गया है। आनंद रावत ने श्रमिकों को नियुक्ति पत्र बांटे।इससे पूर्व वरूण चैधरी, यूनूस चैधरी, सुखवीर सिंह, जाकिर हुसैन, अरूण चैहान,इख्तियार बब्लू, रवि सहोता ने भी संबोधित किया। इस दौरान पियूष जोशी ने आनंद रावत का चित्र बनाकर भेंट किया। संचालन सुधीर अग्रवाल ने किया। मौके पर ब्लाक अध्यक्ष सरदार महेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, गुरजीत हुंडल, बब्बू, नईम प्रधान,नईम अहमद, देवेन्द्र सिंह, हनीफ प्रधान, एजाज अंसारी, शेखर, रंजीत बहगल, दौलत सिंह, आदि मौजूद थे।
फोटो- जसपुर के नादेही में श्रमिकों को संबोधित करते आनंद रावत