अंबेडकर की प्रतिमा पर बोले आजम- ये हाथ का इशारा कर कहता है कि खाली प्लॉट मेरा है
ग़ाज़ियाबाद। कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बीएसपी पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान कर दिया।
गाजियाबाद में हज हाउस के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सिर्फ एक आदमी (बाबा साहब) की मूर्ति लगी हुई है जो हाथ का इशारा करके खड़े हैं और हर समय कहते हैं कि यह खाली प्लॉट उनका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाजियाबाद में हज हाउस के उद्घाटन के मौके पर आजम खान ने कहा कि अम्बेडकर की मूर्ति से बीएसपी का मोटो दिखता है। ये लोग तुम्हारे नाम पर सरकार बनाने की बात करते हैं। एक पार्क जो बीएसपी ने तुम्हारे पूर्वज के नाम से बनाया हो तो बता दो, हम राजनीती छोड़ देंगे।