'अनुशेह अंसारी' बनना चाहती हैं ईरानी लड़कियां

ईरानी अंतरिक्ष यात्री अनुशेह अंसारी दुनिया की पहली महिला स्पेस टूरिस्ट थीं. तब वह 40 साल की थीं. आज वह ईरानी लड़कियों की आदर्श मानी जाती हैं। अनुशेह 10 साल पहले इन्हीं दिनों (8 सितंबर 2006) स्पेस में गई थीं. स्पेसक्राफ्ट ने कजाखस्तान के बाकीनूर स्पेस स्टेशन से उड़ान भरी थी। अनुशेह अंसारी कुल 9 दिन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रही थीं। अब 50 की हो गईं अनुशेह 16 की थीं जब उनका परिवार अमेरिका में बसा। (डीडब्लू रिपोर्ट)