ABVP के सम्मान समारोह में सम्मानित हुए मेधावी
जसपुर, उधम सिंह नगर। अभाविप के पहले प्रतिभा सम्मान समारोह में एक सौ से अधिक मेधावी एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि से मेधावियों से उनके लक्ष्य की पूर्ति करने का आहवान किया गया।
रविवार को सब्जी मंडी चौक में अभाविप के पहले प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि स्वंय सेवक संघ के जिला कार्रवाह अरविंद राव,पूर्व विधायक डा.शैलेन्द्र मोहन सिंघल, भाजपा नेता विनय रोहेला,मीनाक्षी चैहान,डा.सुदेश,गौरव रस्तोगी का स्वागत किया गया।
समारोह में रामलाल इंका के सौरभ को विवेकानंद का प्रतीक बनाकर बैठाया गया। साथ ही राष्ट्र आराधना, लवकुश नाटिका नृत्य समेत स्वच्छता अभियान पर भाषण दिए गए। इसके बाद संस्कृत विषय में विश्वविद्यालय टॉप कर चुकी शमशाद हुसैन की पुत्री समेत एक सौ से अधिक छात्र छात्राओं को बेहतर अंक लाने पर अतिथियों ने सम्मानित किया।
इस दौरान कई प्रतिभाओं को भी पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।पूर्व विधायक सिंघल ने अभाविप के कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम करने पर जोर दिया। भाजपा नेता विनय रोहेला ने भी छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए छात्र छात्राओं को देश का भविष्य बताया।
मुख्य अतिथि अरविंद राव ने कई उदाहरण देते हुए छात्र छात्राओं एवं मेधावियों से अपने लक्ष्य को पूरा करने की बात कही। कार्यक्रम अध्यक्ष मीनाक्षी चैहान ने छात्र छात्राओं से कहा कि वह अपने लक्ष्य से न भटके। मेहनत कर देश एवं शहर का नाम रोशन करें। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन पर आयोजकों का आभार जताया। इस मौके पर आयोजक हिमांशू नंबरदार,चन्द्रशेखर,वैशाली चौहान,आदर्श विश्नोई,अमित कुमार,रोहन, कमल चैहान,प्रेम सहोता,रजत चैधरी,दिग्विजय सिंह,रिया, रिद्विमा, छाया, निकिता, गुंजन,हैप्पी, प्रवेन्द्र बंटी आदि मौजूद थे।
फोटो- मेधावी को सम्मानित करते अतिथि।