बाहुबली पार्ट-2 की पूरी कहानी हुई लीक, जानिए कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा
मुम्बई। फिल्म बाहुबली पार्ट 2 के रिलीज होने में अभी कुछ महीने बाकी हैं लेकिन फिल्म की पूरी कहानी लीक हो गई है। साल 2016 के शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसके बाद से दर्शक फिल्म के पार्ट 2 का इंतजार कर रहे हैं।
व्हाट्सअप पर फिल्म बाहुबली 2 की कहानी शेयर की जा रही है। अब ये कहानी सही है या गलत ये तो नहीं पता लेकिन फिलहाल आप इस कहानी का मजा ले सकते हैं, और जान सकते हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। कटप्पा महिष्मति सिंघासन का गुलाम था और सिर्फ वही नहीं उनके पूर्वज जो उस राज्य में जन्म लिए थे और जो लेते वो भी सिंघासन के गुलाम होते, ये कटप्पा के पूर्वजो ने वचन दिया था।
जब बाहुबली राजा बना तो उसके राज्य में “देवसेना” नाम की रानी थी जिसे बाहुबली से प्रेम हुआ और बाहुबली भी उनसे प्रेम करने लगा, कहानी में ट्विस्ट ये है की भल्लालदेव भी देवसेना से प्रेम करने लगता है। राजमाता ने आदेश दिया की जो देवसेना से विवाह करेगा उसे राज्य से बाहर जाना पड़ेगा। बाहुबली इसके लिए तैयार हो जाता है और देवसेना से विवाह करके राज्य से दूर चला जाता है।
इधर बाहुबली के जाने के बाद कालकेय के पुत्र की वापसी होती है और महिष्मति राज्य में आक्रमण होता है। फलस्वरूप बाहुबली फिर आकर महिष्मति को बचाता है, लेकिन भल्लालदेव को डर था के राजमाता कही राज्य बाहुबली को वापस ना लौटा दें। इस डर से भल्लालदेव कटप्पा को आज्ञा देता है के बाहुबली को मार दे।
चूंकि कटप्पा राज सिंघासन का गुलाम था और उस वक्त राजा भल्लालदेव था इसलिए उसकी आज्ञा का पालन करते हुए कटप्पा ने बाहुबली को मार दिया। वैसे कहानी तो काफी दिलचस्प है, लेकिन अब ये तो बाहुबली 2 के रिलीज के बाद ही पता चलेगा की कहानी असली या या नकली।
Why kattappa killed bahubali