बदायूं में शौच के लिए गईं 3 बहनों की लाश मिली
बदायूं। दो बहनों को मारकर पेड़ पर लटकाने जैसी घटना के बाद शनिवार को एक बार फिर बदायूं में तीन लड़कियों की लाश मिलने के बाद थर्रा गया। तीनों लड़कियों की लाश भाखरा नहर के पास मिली। तीनों शुक्रवार को घर से शौच जाने के लिए निकली थीं। पीड़ित परिवार का कहना है कि लड़कियों की उम्र 13, 14 और 15 साल थी। तीनों लड़कियां चचेरी बहनें थीं और बरेली के मेरुगंज तहसील के सैजना गांव की रहने वाली थीं।
एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार मृत 15 साल की बच्ची के पिता बैनी राम ने बताया, 'जब तीनों बच्चियां एक घंटे में घर नहीं लौटी तो उनकी मां उन्हें ढूंढने के लिए निकल गईं। एक घंटे तक हमने गांव और आसपास के इलाकों में उन्हें ढूंढ़ा। हमें लगा कि पड़ोस के गांव परचाई में मेला लगा है, लड़कियां वहीं चली गई होंगी। शाम तक तीनों के नहीं लौटने पर हमने FIR दर्ज करवाई।'
बैनी राम सुबकते हुए बताते हैं, 'शनिवार की सुबह एक ऑटो रिक्शा वाले ने बताया कि पुलिस को एक नाबालिग की लाश बनेही गांव में भाखरा नदी के पास से मिली है। मैं हड़बड़ी में वहां पहुंचा और घटनास्थल पर अपनी 14 साल की भतीजी की लाश देखते ही मैंने पहचान लिया।' बैनी राम जोर देकर कहते हैं कि उनके परिवार की दुश्मनी कुछ ग्रामीणों से हैं। बैनी राम के अनुसार, गांव के ही कुछ लोगों से उनका संपत्ति विवाद चल रहा है और उन्हीं लोगों ने उनकी बेटियों की हत्या की है।
मृत 14 साल की बच्ची के पिता रोते हुए कहते हैं कि उनकी बेटी अगर शौचालय के लिए बाहर नहीं गई होती, तो आज जिंदा होती। पहली बॉडी मिलने के बाद पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। दोपहर बाद पुलिस और परिवार को दूसरी बहन की लाश मीरगंज पुल के पास और तीसरी की लाश शनिवार देर रात नदी में से ही मिली।
पुलिस अधिकारी आर. के. भारद्वाज ने कहा, '14 साल की बेटी की लाश का पोस्ट मॉर्टम किया गया है और शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं हैं। बाकी दोनों बहनों के पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का हमें इंतजार है।' एसएसपी ग्रामीण ओपी यादव ने कहा कि परिवार ने संपत्ति विवाद और दुश्मनी के कारण हत्या की आशंका जताई है। हम इस ऐंगल से भी जांच कर रहे हैं।