बदलेगी रुद्रपुर बस स्टैंड की तस्वीर
शोएब खान, रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर के एकमात्र बस स्टैंड की अब तस्वीर बदलनी शुरू हो गयी है। जून के महीने में बस अड्डे को पीपीपी मोड में दिए जाने के बाद अब यहाँ धरातल पर काम दिखाई देने लगे हैं। दिल्ली की CRF कम्पनी ने फिलहाल सिक्यूरिटी के रूप में ढाई करोड़ रुपये जमा करा दिए हैं। इसके अलावा लगभग तीस करोड़ की लागत से न सिर्फ यहाँ का इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारा जायेगा बल्कि इसे अंतरराज्यीय बस अड्डे के रूप में विकसित करते हुए यहाँ से हर मिनट सोलह बसों का संचालन किया जायेगा।
बस स्टैंड के क्षेत्रीय प्रबंधक केएस राणा ने बताया कि प्लान के तहत चल रहे काम में बाद अड्डे का पूरा जीर्णोद्धार किया जाना है। यहाँ बसों के परिचालन के साथ ही यात्री सुविधा का ख्याल रखा जायेगा। इसके लिए जिम्मेदार कम्पनी यहाँ मॉल और होटल, रेस्टोरेंट भी बनाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित विभागों से अनुमति की कार्रवाई शुरू हो चुकी है और जल्द ही यहाँ की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी।