450 जमाकर्ताओं को बीस लाख रुपये के करीब पैसे वापस किये गये
नजीबाबाद/मुरादाबाद। मुस्लिम फंड नजीबाबाद के जनरल मैनेजर आईएच जकी ने अपील जारी की है-खाताधारकों घबराओ मत, मुस्लिम फंड नहीं भागा है। लोगों की रकम लेकर गायब मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा की फलाह-ए-मिल्लत मुस्लिम फंड नाम की सोसायटी से मुस्लिम फंड का कोई ताल्लुक नहीं है। मुस्लिम फंड में जमा लोगों की रकम पूरी तरह महफूज है।
मुस्लिम फंड नजीबाबाद की शाखाएं आसपास के सभी शहरों में संचालित हैं। ठाकुरद्वारा नगर में भी वर्षों से शाखा खुली है। पहले कमालपुरी रोड पर किराए के भवन में संचालित थी। अब मेन बाजार में निजी भवन में चल रही है। इसी की तर्ज पर बिजनोर के धामपुर के मोहल्ला अफगानान निवासी शकील अहमद समेत कुछ लोगों ने कदीर तिराहा पर भवन किराए पर लेकर फलाह ए मिल्लत मुस्लिम फंड की ब्रांच खोली थी।
हजारों लोगों की रकम जमा कर ब्रांच रातोरात बंद हो गई। इस घटना से घबराए मुस्लिम फंड ठाकुद्वारा ही नहीं, मुरादाबाद में प्रिन्स रोड और डिप्टी गंज ब्रांच में भीे खाताधारक भी रकम निकलने को टूट पड़े। नतीजा ब्रांच मैनेजर को पुलिस बुलानी पडी। हालांकि ब्रांच स्टाफ ग्राहकों की धन निकासी कर रहा है, मगर जमा की अपेक्षा अधिक निकासी से मुस्लिम फंड के आला अधिकारी भी परेशान हैं।
मुस्लिम फंड जनरल मैनेजर आईएच जकी ने खाताधारकों से अपील की है कि फलाह ए मिल्लत सोसायटी से मुस्लिम फंड नजीबाबाद का कोई लेनादेना नहीं है। खाता धारक गलतफहमी का शिकार होकर परेशान नहीं हों। मुलिम फंड की देशभर में तकरीबन 50 शाखाएं संचालित हैं, किसी भी खाता धारक को धन निकासी में कोई समस्या नहीं आई है, भविष्य में भी कोई समस्या नहीं आएगी।
बता दें कि मंगलवार की रात मुस्लिम फंड नजीबाबाद के डिप्टीगंज शाखा को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शाखा को घेर लिया। लोग अपने पैसे वापस करने की मांग पर हंगामा करने लगे। पुलिस की मौजूदगी में देर रात तक 450 जमाकर्ताओं को बीस लाख रुपये के करीब पैसे वापस किये गये।