बच्चों को शराब पिलाने की कोशिश करते हैं. उनके साथ बदसलूकी करते हैं और इनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं
मेरठ। मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र स्थित तारापुरी प्राइमरी स्कूल में अराजकता का माहौल इस कदर है कि स्कूल परिसर में शराबी जुआरी और नशेड़ी खुलेआम शराब पीते हैं. बच्चों को शराब पिलाने की कोशिश करते हैं. उनके साथ बदसलूकी करते हैं और इनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं।
शराबियों और जुआरियों ने स्कूल के दरवाज़े तक तोड़ दिए है. पुलिस से शिकायत भी की गई लेकिन वो सिर्फ खानापूर्ति करके चलते बने. दूसरी तरफ शिक्षा विभाग आंखों में पट्टी बांधे हुए बैठा है।
ईटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों ने बताया कि कैसे शराबी उन्हें भी शराब पिलाने की कोशिश करते हैं. टीचर्स ने कई बार इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस आती है और चली जाती है. लेकिन ज़रुरत है कि सख्त से सख्त एक्शन लेने की ताकि पाठशाला मयखाना न बन सके।