प्रेमी के दोस्त से अवैध संबंध बनाने के लिए युवती ने उठाया यह खौफनाक कदम
नई
दिल्ली। दिल्ली में युवती द्वारा दूसरे प्रेमी से पहले का कत्ल करवाने का
अजब मामला सामने आया है। पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ तो पुलिस भी लव
ट्रैंगल जानकर हैरत में पड़ गई। 13 अगस्त को गांधी कैंप सीएनजी पंप के पास
युवक राहुल (30) की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। वारदात के पीछे
उसकी प्रेमिका शिव कुमारी का हाथ है।
पुलिस के मुताबिक,
राहुल से आजिज आकर उसने अपने दूसरे प्रेमी से उसकी हत्या करा दी। पुलिस ने
शिव कुमारी को गिरफ्तार किया है। वह वजीराबाद के एक निजी स्कूल में
शिक्षिका है। दूसरा आरोपी मो. वासिर है। वह बिहार के सुपौल का रहने वाला
है। वह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन में वेंडर का काम करता है। पुलिस ने
उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, मो. वासिर का रुमाल व दोनों
आरोपियों के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। तीसरा आरोपी फरार है।
गांजे की लत से हुई दोस्ती
पुलिस
के अनुसार, राहुल मूल से रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला
था। वह वजीराबाद व कश्मीरी गेट बस अड्डे के बीच इको टैक्सी चलाता था। गांजे
की लत ने उसे मो. वासिर से मिलाया। दोनों में दोस्ती हो गई। राहुल पहले
संगम विहार के एक स्कूल में कैब चलाता था।
ईको टैक्सी खरीदना चाहता था प्रेमी
इसी
स्कूल की शिक्षिका शिव कुमारी के साथ उसके प्रेम संबंध थे। प्रिंसिपल से
झगड़े के चलते उसे स्कूल छोड़ना पड़ा, लेकिन शिव कुमारी से उसके संबंध बने
रहे। बाद में शिव कुमारी वजीराबाद के एक निजी स्कूल में पढ़ाने लगी। राहुल
एक इको टैक्सी खरीदना चाहता था। शिव कुमारी व मो. वासिर इसमें उसकी मदद कर
रहे थे। इसी दौरान शिव कुमारी छत्तीसगढ़ अपने घर चली गई। राहुल से उसकी बात
मो. वासिर के फोन पर होती थी।
मोबाइल फोन से हुुई सारी गड़बड़, प्रेमी ही बदल गया
बातचीत
में शिव कुमारी मो. वासिर के करीब आ गई और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए।
राहुल को एक दिन शिव कुमारी के फोन से पता चला कि वह मो. वासिर के लगातार
संपर्क में है। उसने शिव कुमारी को धमकी दी। वह राहुल से आजिज आ गई थी।
उसने
मो. वासिर व उसके एक अन्य साथी के साथ मिलकर राहुल को 11 अगस्त की रात सवा
आठ बजे गांधी विहार पार्क में बुलाया और उसकी हत्या कर दी गई। वारदात के
बाद उन्होंने अपने व राहुल के फोन का सिम कार्ड तोड़ दिया था।